Forgot password?    Sign UP
दुनिया की पहली सोलर पैनल संचालित सड़क फ्रांस में आरंभ हुई

दुनिया की पहली सोलर पैनल संचालित सड़क फ्रांस में आरंभ हुई


Advertisement :

2017-02-11 : हाल ही में, विश्वभर में उर्जा की खपत एवं इसकी मांग के बीच संतुलन बनाए जाने की चर्चा के बीच फ्रांस में सोलर पैनल संचालित सड़क बनाई गयी। फरवरी 2017 के पहले सप्ताह में आरंभ की गयी इस सड़क से सोलर उर्जा उत्पन्न होगी। इस सड़क पर 2880 सोलर पैनल लगाए गए है जिससे लगभग 3400 लोगों वाली आबादी को बिजली मिल सकेगी। पाठकों को बता दे की यह विश्व की पहली सड़क है जिसे सोलर पैनल अथवा सौर उर्जा से बनाया गया है।

इस सड़क के निर्माण में 35 करोड़ रुपये की लागत आई है तथा इसे फ्रांस स्थित एक प्राइवेट कम्पनी के सहयोग से इसे बनाया गया है। यह 18 पहियों वाले ट्रक का भार आसानी से झेल सकती है तथा इस पर एक साथ दोनों ओर से ट्रैफिकचल सकती है। इस प्रणाली से लगभग 280 मेगावाट बिजली पैदा होगी जो गर्मियों के समय सूर्य की अधिक उपस्थिति के चलते प्रतिदिन 1500 किलोवाट बिजली पैदा की जा सकती है।

विभिन्न आलोचनाओं के बावजूद फ्रांस सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वह देश की 1000 किलोमीटर की सड़क को सोलर पैनल से ही बनाएगी। भविष्य में बिजली की समस्या दूर करने के लिए दूसरे देशों की सरकारों को भी इसी प्रकार के कदम उठाने होंगे।

Provide Comments :


Advertisement :