Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की

केंद्र सरकार ने 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की


Advertisement :

2017-02-11 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने फरवरी 2016 के दुसरे सप्ताह में 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की। विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हाथ मिलाया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग बिहार, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में ऐसे केन्द्र खोलने की दिशा में काम कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा की एक बार यह केन्द्र पूरी तरह से कार्यशील हो जाएं, फिर पासपोर्ट पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन देने वाले लोग दुसरे औपचारिकताओं के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से समय ले सकते हैं। दोनों मंत्रालयों के सहयोग से यह पायलट परियोजना मैसूरू तथा गुजरात के दाहोड में 25 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी।

Provide Comments :


Advertisement :