Forgot password?    Sign UP
भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल मणिपुर में आरंभ हुआ

भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल मणिपुर में आरंभ हुआ


Advertisement :

2017-02-14 : हाल ही में, भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल 13 फरवरी 2017 को मणिपुर के लोकटक झील में आरंभ हुआ। इस स्कूल का नाम लोकटक फ्लोटिंग प्राथमिक स्कूल है जो फ्लोटिंग गांव चम्पू खान्गपोक में आरंभ किया गया। यह इस प्रकार का भारत का पहला स्कूल है जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना तथा बच्चों में स्कूल छोड़े जाने की दर को कम करना। दो स्थानीय शिक्षकों द्वारा लगभग 40 बच्चों को पढ़ाया जाता है। इसमें पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्र शामिल हैं। और इसका निर्माण लोकटक झील के मछुआरों की यूनियन तथा एनजीओ पीपल रिसोर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीआरडीए) के सहयोग से किया गया।

इस स्कूल के बनने पर इस क्षेत्र में जो छात्र पहले प्राथमिक शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर पाते थे उनके लिए शिक्षा के द्वारा खुले हैं। इससे क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार होगा तथा स्कूल छोड़ कर जाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी। इससे पूर्व लोकटक झील (संरक्षण) अधिनियम, 2006 के तहत 700 फ्लोटिंग झोपड़ियों को यहां से हटाया गया था। इसका परिणाम यह हुआ कि मछुआरों को उनके परिवार सहित विस्थापित होना पड़ा तथा उनके बच्चों की शिक्षा का ह्रास हुआ।

Provide Comments :


Advertisement :