Forgot password?    Sign UP
राजस्थान में राहत चिकित्सा परियोजना आरंभ हुई

राजस्थान में राहत चिकित्सा परियोजना आरंभ हुई


Advertisement :

2017-02-27 : हाल ही में, राजस्थान सरकार द्वारा 25 फरवरी 2017 को राजस्थान हार्ट अटैक ट्रीटमेंट प्रोग्राम (राहत) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आरंभ जयपुर के इटरनल हार्ट केयर सेंटर द्वारा किया गया। राहत परियोजना एक टेलीमेडिसिन परियोजना है जिसके तहत राजधानी और आस-पास के 60 किलोमीटर के दायरे में हार्ट अटैक के मरीज की स्पोक सेंटर पर जांच के बाद उसे तत्काल इटरनल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया जाएगा। टेली मेडिसन राहत परियोजना के तहत जयपुर में चार स्पोक सेंटर बनाए जा रहे हैं। दो स्पोक सेंटर दौसा में और दूसरे बगरू में बनाये जा रहे हैं।

राहत परियोजना के बारे में :-

# इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में हार्ट अटैक के मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाना है।

# इसके तहत जिस मरीज को स्ट्रोक हुआ है उसे तुरंत एम्बुलेंस एवं टेलीमेडिसिन उपलब्ध कराई जायेंगी।

# मरीज को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल तक ले जाते समय जो भी उपचार दिया जायेगा वह टेलीकंसल्टेशन के जरिये विशेषज्ञों के साथ साझा कर लिया जायेगा।

# इससे पहले भी राजस्थान ने स्वास्थ्य संबंधी कुछ परियोजनाएं आरंभ की जिसमें आरोग्य राजस्थान एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :