
भारतीय कृषि उपज का 35 प्रतिशत कीटों द्वारा नष्ट : ICAR
2017-02-27 : हाल ही में, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा फरवरी 2017 के अंतिम सप्ताह में यह घोषणा की गयी कि भारत में कृषि उपज का लगभग 35 प्रतिशत कीटों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। यह घोषणा आईसीएआर के सहायक महानिदेशक (पौध संरक्षण और जैव सुरक्षा) पी के चक्रवर्ती द्वारा की गयी। चक्रवर्ती की घोषणा में बताया गया कि इन कीटों में नेमाटोडेस सबसे बड़ा खतरा है। इससे फसलों को वर्ष भर में 60 मिलियन टन का नुकसान होता है। इसके अतिरिक्त बड़े पैमाने पर फसलों के इस नुकसान का कारण कृषि जैव सुरक्षा पर पड़ने वाला प्रतिकूल प्रभाव है। चक्रवर्ती द्वारा तेरहवें समूह फसल प्रणाली की वार्षिक बैठक में यह घोषणा की गयी कि अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपी) द्वारा फसलों की उपज बढ़ाने हेतु किये गये उपायों पर भी प्रकाश डाला गया।