Forgot password?    Sign UP
एबी डिविलियर्स बने एकदिवसी़य मैचों में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

एबी डिविलियर्स बने एकदिवसी़य मैचों में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज


Advertisement :

2017-02-27 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने हाल ही में एकदिवसी़य मैचों में सबसे तेज 9000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध वेलिंगटन में तीसरे वनडे मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच के दौरान 80 गेंद में 85 रन की पारी खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके विरुद्ध में न्यूजीलैंड की टीम 112 रन पर सिमट गर्इ। एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

डिविलियर्स ने 205वीं पारी में 9000 एकदिवसीय रन पूरे किए। उन्होंने साथ ही केवल 9005 गेंदें खेलकर 9000 वनडे रन बनाए। इस मुकाम तक सौरव गांगुली ने 228 पारियों में पहुंचे थे। उनके बाद सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 235 पारियों में 9000 वनडे रन बनाएं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जैक्सच कालिस(242), रिकी पोटिंग(242) और भारत के एमएस धोनी(244) आते हैं।

पाठकों को बता दे की डिविलियर्स 18वें अंतरराष्ट्रीय तथा दूसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 9000 रन बनाए हैं। लेकिन वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनका औसत 53 से ज्यादा का है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर का है। सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने 9000 वनडे रन के दौरान कुछ और रिकॉर्ड भी बनाए। उनके नाम 24 शतक हैं तथा इस तरह से 9000 वनडे रन तक पहुंचने में उनसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के थे। उनके नाम 25 शतक थे।

Provide Comments :


Advertisement :