
89वें ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की गयी
2017-02-27 : हाल ही में, अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गये 89वें ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की गयी। पुरस्कारों की घोषणा 26 फरवरी 2017 को लॉस एंजलिस के डॉल्बी थियटर में हुई। कॉमेडियन जिमी किमेल ने पुरस्कार समारोह को होस्ट किया। वर्ष 2017 के लिए 24 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये। फिल्म “ला ला लैंड" को 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया था।
ऑस्कर पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है....
# सर्वश्रेष्ठ फिल्म - मूनलाइट
# सर्वश्रेष्ठ एक्टर - कैसी एफलेक (मेनचेस्टर4 बाय द सी)
# सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस - एमा स्टोन (ला ला लैंड)
# सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर- ला ला लैंड
# सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रे्स - विओला डाविस (फेंस)
# सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर- महेर्शाला अली (मूनलाइट)
# ऑरिजनल स्क्रीनप्ले - मेनचेस्टर बॉय द सी
# एडिटेड स्क्रीप्ले - मूनलाइट
# ऑरिजनल सॉन्ग - सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)
# ऑरिजन स्कोर - ला ला लैंड
# सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी - ला ला लैंड
# सर्वश्रेष्ठ एनिमेटिड फीचर - जूटोपिया
# सर्वश्रेष्ठ एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म - पिपर
# सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म - द सेल्समैन
# सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर - एजरा एडलेमैन और कारोलिन वॉटरलॉ
# सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट - द जंगल बुक
# सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन - ला ला लैंड
# सर्वश्रेष्ठ साउंड एडिटिंग - अराइवल
# सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग - हैकसॉ रिज
# सर्वश्रेष्ठ मेकअप ऐंड हेयरस्टाइल- सुसाइड स्क्वाड
# सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइन - फेंटास्टिक बीस्ट और वेयर टू फाइंड देम