गोपाल बागले विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता नियुक्त किये गये
2017-02-28 : हाल ही में, वरिष्ठ राजनेता गोपाल बागले को 27 फ़रवरी 2017 को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वे विकास स्वरुप का स्थान लेंगे जिन्हें अब कनाडा का उच्चायुक्त बना दिया गया है। अपनी नियुक्ति के बारे में बताते हुए बागले ने कहा कि वे अपनी इस नए उत्तरदायित्व से प्रसन्न हैं तथा आशा करते हैं कि वे सभी का समर्थन प्राप्त करते हुए अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद के अतिरिक्त वे विदेश मंत्रालय के प्रचार-प्रसार विभाग के संयुक्त सचिव पद पर भी बने रहेंगे।
कौन है गोपाल बागले?
# उन्होंने वर्ष 1992 में भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन की।
# इससे पहले वे निदेशक, संयुक्त सचिव, पीएआई तथा पाकिस्तान उच्चायुक्त पदों पर भी रह चुके हैं।
# वे वर्ष 2011 से 2014 तक इस्लामाबाद में उप-उच्चायुक्त रह चुके हैं।
# वे अक्टूबर 2014 से दिसंबर 2015 तक राज्य संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। उन्हें इस पद पर रहते हुए राज्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन का उत्तरदायित्व सौंपा गया।
# वर्ष 2015 से विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान संबंधों को देख रहे हैं। अब यह विभाग दीपक मित्तल को सौंपा गया है।