Forgot password?    Sign UP
डीआर डोले बर्मन SVP राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक नियुक्त किये गये

डीआर डोले बर्मन SVP राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-03-01 : हाल ही में, डी आर डोले बर्मन 28 फरवरी 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए), हैदराबाद के निदेशक नियुक्त किये गये। वर्तमान में बर्मन मेघालय स्थित शिलॉंग में उत्तर पूर्व पुलिस अकादमी (एनईपीए) के निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। बर्मन एक वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वे जम्मू एवं कश्मीर कैडर के 1986 बैच के अधिकारी हैं। वे आंध्र प्रदेश के 1979 बैच के अरुणा एम बहुगुणा का स्थान लेंगे। उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक अस्थायी रूप से एडीजी स्तर पर की गयी है।

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के बारे में :-

# सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया संस्थान है।

# यह तेलंगाना स्थित हैदराबाद में स्थित है।

# यह देश के प्रारंभिक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों में से एक है।

# इसकी स्थापना 15 सितंबर 1948 को की गयी थी।

# इसका नाम भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रखा गया।

Provide Comments :


Advertisement :