
कबीर बेदी साइटसेवर्स के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये
2017-03-02 : हाल ही में, मशहूर फिल्म अभिनेता कबीर बेदी को 27 फरवरी 2017 को साइटसेवर्स के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। कबीर बेदी और भारत के पूर्व निर्वाचन आयुक्त एस। वाई। कुरैशी ने मध्यप्रदेश की छह दृष्टिबाधित लड़कियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जिन्होंने जूडो प्रतियोगिता में पदक जीते थे। साइटसेवर्स ने देश में बड़े पैमाने पर लोगों को रास्ता दिखाया है तथा आइ केयर के क्षेत्र में कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं।
साइटसेवर्स के बारे में :-
# साइटसेवर्स एक वैश्विक संगठन है जो निवारण योग्य अंधापन को रोकने के लिए काम करता है।
# यह संगठन 30 से अधिक देशों में लोगों के जीवन में उजाला ला रही है।
# साइटसेवर्स एक ऐसी विश्व का सपना देखता है, जहां कोई भी नेत्रहीन नहीं हो।
# साइटसेवर्स वर्ष 1966 से तीन मुख्य क्षेत्रों में कार्यरत है, जिनमें सामाजिक समावेशन, समावेशी शिक्षा और नेत्र स्वास्थ्य शामिल हैं।