बैंकों में केवल 4 कैश लेनदेन नि:शुल्क
2017-03-02 : भारत में कैशलेस इकोनॉमी को प्रोत्साहित करने हेतु बैंकों ने ट्रांजैक्शन चार्ज लागू किए हैं। इसके तहत देश के निजी बैंकों में केवल 4 कैश लेनदेन नि:शुल्क किए जा सकेंगे। तय सीमा से अधिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन या कैश विड्रॉवल करने पर उपभोक्ता को 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। इस धनराशी को बैंक उपभोक्ता के खाते से स्वत: ही काट लेगी। यह नया नियम 1 मार्च 2017 से लागू कर दिया गया है। साथ ही टैक्स और सेस भी अलग से उपभोक्ता को अदा करना होगा।