Forgot password?    Sign UP
राजिंदर गोयल और पदमाकर शिवालकर ‘सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ हेतु नामित किये गये

राजिंदर गोयल और पदमाकर शिवालकर ‘सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ हेतु नामित किये गये


Advertisement :

2017-03-02 : हाल ही में, भारत के दिग्गज घरेलू क्रिकेटरों राजिंदर गोयल और पदमाकर शिवालकर को 27 फरवरी 2017 को पूर्व राष्ट्रीय महिला कप्तान शांता रंगास्वामी के साथ सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु नामित किया गया। राजिंदर गोयल एवं पदमाकर शिवालकर कभी भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किए जबकि शांता रंगास्वामी इस पुरस्कार के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

BCCI ने घोषणा की कि बायें हाथ के स्पिनरों राजिंदर गोयल तथा पदमाकर शिवालकर को 8 मार्च 2017 को बेंगलुरु में वार्षिक पुरस्कारों के दौरान सम्मानित किया जाएगा। राजिंदर गोयल दायें हाथ के बल्लेबाज हैं। गोयल ने प्रथम श्रेणी मैचों में 750 विकेट चटकाए जिसमें 637 रणजी ट्रॉफी विकेट भी शामिल हैं जो टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक हैं। गोयल मुंबई और हरियाणा की ओर से खेलते थे।

शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 तक 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 589 विकेट हासिल किए। वे 47 वर्ष की उम्र तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले। वे मुंबई और हरियाणा की ओर से खेलते थे।

शांता रंगास्वामी दायें हाथ के बल्लेबाज हैं। शांता रंगास्वामी ने 12 टेस्ट मैचों और 16 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने अपना पहला मैच वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में 3 अक्टूबर 1976 को खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 के औसत से 750 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 287 रन बनाए।

Provide Comments :


Advertisement :