Forgot password?    Sign UP
यासीर उस्मान द्वारा लिखित ‘रेखा– द अनटोल्ड स्टोरी’ का विमोचन हुआ

यासीर उस्मान द्वारा लिखित ‘रेखा– द अनटोल्ड स्टोरी’ का विमोचन हुआ


Advertisement :

2017-03-08 : हाल ही में, लेखक यासीर उस्मान की किताब रेखा– द अनटोल्ड स्टोरी मार्च 2017 के प्रथम सप्ताह में सुर्खियों में रहा। जगनोर्ट द्वारा अगस्त 2016 में प्रकाशित हुई यह किताब कुछ रिपोर्टों में रेखा के संजय दत्त से शादी के दावों के बाद अचानक ही सुर्खियों में आ गई। रिपोर्टों के अनुसार, वे अपने माथे पर सिंदूर लगाती हैं क्योंकि वे संजय दत्त की विवाहिता हैं। रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि ये विवरण यासीर उस्मान द्वारा लिखी गई किताब “रेखा– द अनटोल्ड स्टोरी” में दिया गया है।

इन दावों ने यासीर उस्मान को सामने आने और इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो रहे ऐसे दावों को खारिज करने को मजबूर किया। उन्होंने कहा कि, यह गलत है और इस प्रकार की किसी भी बात का जिक्र किताब में नहीं है। कहानी को विस्तार से बताते हुए उस्मान ने किताब के उस हिस्से के बारे में बताया जिसमें 1984 में उनके बीच संबंधों का अफवाह उड़ा था। जब रेखा और संजय दत्त एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे, शायद वह फिल्म जमीन आसमान थी। वास्तव में, उस समय भी यह अफवाह उड़ी थी कि इन दोनों सितारों ने शादी कर ली है, लेकिन बाद में संजय दत्त ने सबके सामने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

Provide Comments :


Advertisement :