
आइडिया ने वोडाफोन इंडिया के साथ विलय को मंजूरी प्रदान की
2017-03-20 : हाल ही में, आइडिया सेल्युलर ने वोडाफोन इंडिया के साथ विलय की घोषणा कर दी है। इस विलय प्रस्ताव पर कंपनी के बोर्ड ने मुहर लगा दी। इसके बाद वोडाफोन इंडिया व इसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज लिमिटेड और आदित्य बिड़ला ग्रुप के आइडिया सेल्युलर का विलय कर दिया जाएगा। पाठकों को बता दे की विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी भारती एयरटेल को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगी।
फ़िलहाल आइडिया सेल्युलर कुमार मंगलम बिड़ला के स्वामित्व वाली देश की तीसरे नंबर की टेलिकॉम कंपनी है। विलय में वोडाफोन और आइडिया के कुल शेयरों का विलय किया जाएगा। इंडस टावर्स में वोडाफोन के 42 प्रतिशत शेयर इस विलय से अलग रहेंगे। आइडिया के नए शेयरों को वोडाफोन में जारी करने के साथ ही विलय लागू हो जाएगा। साथ ही वोडाफोन इंडिया अपनी पैरंट कंपनी से अलग हो।