Forgot password?    Sign UP
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 4G में तिकोना नेटवर्क्स के अधिग्रहण की घोषणा की

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 4G में तिकोना नेटवर्क्स के अधिग्रहण की घोषणा की


Advertisement :

2017-03-24 : हाल ही में, भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने इंटरनेट सेवा प्रदाता तिकोना डिजिटल नेटवर्क्स के साथ अधिग्रहण हेतु समझौता की घोषणा की। समझौते के तहत एयरटेल, तिकोना के 4जी कारोबार, ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम और पांच दूरसंचार सर्किलों में 350 साइटों का अधिग्रहण करेगी। इस सौदा को नियामकीय मंजूरी के बाद ही अंतिम रूप दिया जा सकेगा। इस सौदे से एयरटेल के डाटा कारोबार में वृद्धि होगी। दिसंबर 2016 में समाप्त तिमाही में भारतीय एयरटेल के मोबाइल राजस्व में डाटा सेवाओं की आय की हिस्सेदारी 22.8 फीसदी थी। इस दौरान कंपनी की कुल डाटा ग्राहकों की संख्या 5.49 करोड़ रही, जिनमें से 3जी और 4जी ग्राहकों की संख्या 3.76 करोड़ थी।

तिकोना नेटवर्क्स के बारे में :-

# तिकोना के पास वर्तमान में गुजरात, यूपी (पूर्व), यूपी (पश्चिम), राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सर्किल में 2300 मेगाहट्र्ज के 20 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम हैं।

# एयरटेल की योजना इस सौदे के बाद इन पांच सर्किलों में तत्काल उच्च रफ्तार वाली 4जी सेवाएं शुरू करने की है।

Provide Comments :


Advertisement :