Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया

केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया


Advertisement :


2017-03-27 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्तामओं के मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के अनुसार सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को प्री-पेड और पोस्टं पेड मोबाइल ग्राहकों के डेटाबेस में उनके आधार नम्बेर को जोड़ना होगा। सरकार ने ये निर्देश प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नंबरों के लिए जारी किए हैं। आपको बता दे की उपभोक्ता द्वारा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक न कराने पर उपभोक्ता का नम्बर 6 फरवरी 2018 तक बंद किया जा सकता है।

सर्किल में सेल्यु लर ऑपरेटर एक से अधिक मोबाइल कनेक्शिन का सत्याोपन एक ही ई-केवाईसी के माध्याम से कर सकते हैं। थोक कनेक्शपन के मामले में सत्याकपन प्रक्रिया अलग होगी। जो ग्राहक अपने नम्बंर को प्री-पेड या पोस्ट,-पेड में बदलते हैं उनका अलग से सत्या पन नहीं किया जायेगा। टेलिकॉम ऑपरेटर ही अपने यूजर्स को दोबारा से सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

Provide Comments :


Advertisement :