Forgot password?    Sign UP
तनुश्री पारीक BSF में पहली महिला कॉम्बैट ऑफिसर शामिल हुई

तनुश्री पारीक BSF में पहली महिला कॉम्बैट ऑफिसर शामिल हुई


Advertisement :

2017-03-28 : हाल ही में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 25 मार्च 2017 को भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी को सेना में शामिल किया। पाठकों को बता दे की तनुश्री पारीक पिछले 51 वर्षों में ऐसी पहली महिला अधिकारी बनीं जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ। तनुश्री पारीक को मध्य प्रदेश के टेकनपुर में मौजूद बीएसएफ अकादमी में कराये गये दीक्षांत समारोह के बाद शामिल किया गया। पारीक ने पहली महिला फील्ड अधिकारी के रूप में बीएसएफ की पासिंग आउट परेड की अगुवाई की। उन्हें इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। राजस्थान की रहने वाली पारीक ने 2016 में 52 सप्ताह की असिस्टेंट कमांडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया था जो कि बीएसएफ एकेडमी का 40 वां बैच है।

Provide Comments :


Advertisement :