
हृदयनाथ दीक्षित UP विधानसभा के 23वें स्पीकर बने
2017-03-31 : हाल ही मे, उत्तर प्रदेश विधानसभा ने 30 मार्च 2017 को बीजेपी के वरिष्ठ नेता हृदयनाथ दीक्षित को प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना। वे उन्नाव स्थित भगवंतननगर के विधायक भी रह चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के 23वें अध्यक्ष चयनित किए गये। अध्यक्ष चुने जाने के बाद हृदयनाथ ने कहा कि वे सदन में अधिक से अधिक बैठकें कराने का प्रयास करेंगे तथा सदन में चर्चाओं, वाद-विवाद और संवाद कराने का प्रयत्न करेंगे।