
PM मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया
2017-04-03 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अप्रैल 0217 को देश की सबसे लंबी का उद्घाटन किया। यह सुरंग प्रत्येक मौसम में कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़ने का काम करेगी।यह देश की पहली पूर्ण रूप से एकीकृत सुरंग प्रणाली वाली सुरंग है। इस सुरंग के माध्यम से आवागमन सुचारू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के मध्य 31 किलोमीटर की दूरी कम हो सकेगी। जिससे यात्रा समय में दो घण्टे कम हो गए। देश की इस सबसे लंबी सुरंग का नाम “चेनानी – नाशरी” रखा गया। चेनानी-नाशरी सुरंग को पटनीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है।