Forgot password?    Sign UP
बिभू प्रसाद कानूनगो ने RBI के डिप्टी गर्वनर का कार्यभार संभाला

बिभू प्रसाद कानूनगो ने RBI के डिप्टी गर्वनर का कार्यभार संभाला


Advertisement :

2017-04-05 : हाल ही में, बिभू प्रसाद कानूनगो ने 3 अप्रैल 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में डिप्टी गवर्नर का पद संभाल लिया है। पाठकों को बता देकी बिभू प्रसाद कानूनगो ने आर गांधी की जगह ली है। उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2017 को इस नियुक्ति पर अपनी मंजूरी प्रदान की थी। भारतीय रिजर्व बैंक में बिभू प्रसाद कानूनगो के अतिरिक्त तीन अन्य डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य, एसएस मुंद्रा और एनएस विश्वनाथन हैं।

कानूनगो डिप्टी गवर्नर के तौर पर मुद्रा प्रबंधन विभाग, सरकार और बैंक खाते विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, विदेशी निवेश एवं परिचालन विभाग, भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग, विदेशी विनिमय विभाग, विधि विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन विभाग और परिसर विभाग का कार्यभार देखेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :