Forgot password?    Sign UP
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया

64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया


Advertisement :

2017-04-07 : हाल ही में, 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 7 अप्रैल 2017 को दिल्ली में की गई। अक्षय कुमार को वर्ष 2016 में आई फिल्म “रुस्तम” हेतु “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता” चुना गया है। यह फिल्म मुंबई के प्रसिद्ध नेवी अधिकारी के एम नानावती केस पर आधारित थी। वहीं सोनम कपूर की फिल्म “नीरजा” को “बेस्ट हिंदी फिल्म” चुना गया है। वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म “दंगल” में नन्हीं बबीता का किरदार निभाने वाली कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम को “बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस” हेतु चुना गया है।

एक नजर 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों पर...

# सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म : सोनम कपूर अभिनीत

# सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : अक्षय कुमार

# सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : सुरभि लक्ष्मी

# सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म : तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अभिनीत तथा शुजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म “पिंक”

# सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : राजेश मापुसकर

# सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म : नागेश कुकूनूर की फिल्म “धनक”

# सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट : निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म “शिवाय” के लिए

# स्पेशल जूरी अवॉर्ड : मोहनलाल

# बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर : इमान चक्रवर्ती (तुमी जाके भालोबाशो गाने हेतु)

# जायरा वसीम : सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार (दंगल)

# बेस्ट बंगाली फिल्म : बिसोरजॉन

Provide Comments :


Advertisement :