Forgot password?    Sign UP
फिल्म ‘अव्यक्त’ कान फिल्म फेस्टिवल 2017 हेतु चुना गया

फिल्म ‘अव्यक्त’ कान फिल्म फेस्टिवल 2017 हेतु चुना गया


Advertisement :

2017-04-07 : हाल ही में, ओमकार मोद्गी की पहली फिल्म "अव्यक्त" को 2017 कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। इस फिल्म में मोद्गी के अपने पिता के साथ संबंधों की यात्रा दिखाया गया है। कैसे यह अव्यक्त दायित्व के साथ शुरु होता है और बिना नियमित रूप से बातचीत किए प्यार से भरा रिश्ता बन जाता है। बता दे की फिल्म मात्र 11 मिनट 42 सेकेंड की है। यह 1 लाख रु. से कुछ अधिक के बजट में बनाई गई फिल्म है और इसे पुणे के बाहरी इलाके राजगुरुनगर में फिल्माया गया है।

किशोर आदित्य की मां आरती की अचानक हुई मौत के बाद यह पिता– पुत्र के रिश्ते के बारे में बताती है। मां की मृत्यु ने न सिर्फ बच्चे बल्कि पिता के जीवन में खालीपन भर दिया था बल्कि इस घटना ने उन्हें अजीब स्थिति में ला कर छोड़ दिया था, और उन्हें यह महसूस कराया कि वे घर में उन दोनों के बीच पुल थीं। प्रसिद्ध थिएटर अभिनेता अनिरुद्ध खुटवाड ने पिता की भूमिका निभाई है, जबकि भूतनाथ रिटर्न्स में काम कर चुके बाल अभिनेता पार्थ भालेराव ने पुत्र की।

Provide Comments :


Advertisement :