
पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
2017-04-10 : पाकिस्तान के मशहूर बल्लेबाज यूनिस खान ने 8 अप्रैल 2017 को घोषणा की कि वे वेस्टइंडीज के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। यूनिस खान ने तीनों प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम की अगुवाई की है। उन्होंने वर्ष 2009 में इंग्लैंड में टीम को एकमात्र ट्वेंटी20 खिताब दिलाया। यूनिस खान टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर हैं।
वे इसके बाद 10,000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन जायेंगे। यूनिस खान ने श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में वर्ष 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपने देश के लिए अभी तक 115 टेस्ट मैच खेले हैं और 53।06 की औसत से 9977 रन बनाए है जिसमें 34 शतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 313 रन है।
पाठकों को ध्यान में देने योग्य बात है की यूनुस खान 11 देशों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। क्रिकेटर यूनुस खान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाडिय़ों की सूची में छठे स्थान पर हैं।