
यूपी सरकार ने प्रदेश में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया
2017-04-15 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में “एडवांस लाइफ सपोर्ट” एंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो एंबुलेंस उपलब्ध करायीं गयी हैं। पाठकों को बता दे की राज्य में अब तक “समाजवादी एंबुलेंस सेवा” के नाम से संचालित यह सेवा अब यूपी सरकार के नाम से क्रिटिकल मरीजों के लिए नई एंबुलेंस सेवा के रूप में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दौड़ेगी।
एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (एएलएस) के बारे में :-
# एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (एएलएस) सेवा केवल क्रिटिकल पेशेंट्स को निशुल्क प्रदान की जाएगी।
# एएलएस सेवा हर मुख्यालय पर उपलब्ध होगी यह एंबुलेंस पीड़ित को एक हस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने का काम करेगी।
# जनपद का सीएमओ, डायरेक्टर या डॉक्टर इसके उपयोग हेतु अनुमति प्रदान करेगा।
# क्रिटिकल केयर के रोगी, हार्ट की प्रॉब्लम वाले गंभीर मरीज, डिलीवरी के सीरियस पेशंट, नवजात शिशु, या फिर किसी भी अति गंभीर मरीज को एएलएस का लाभ मिल सकेगा।
# एएलएस एम्बुलेंस में इमरजेंसी सेवा हेतू एम्बुलेंस के अंदर ही एक वेंटिलेटर लगाया गया है।
# वैन के अंदर एक आटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस भी लगाई गई है।
# इसमें एक मल्टी पैरा मॉनिटर डिवाइस लगाई गई है।
# एएलएस के अन्दर इमरजेंसी में पेशेंट्स को दी जाने वाली सभी जरूरी मेडिसिन्स भी उपलब्ध रहेंगी।