Forgot password?    Sign UP
विश्व में दो अरब लोग दूषित पानी पीते हैं : WHO

विश्व में दो अरब लोग दूषित पानी पीते हैं : WHO


Advertisement :

2017-04-15 : हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 13 अप्रैल 2017 को जारी रिपोर्ट में कहा की विश्व भर में लगभग दो अरब लोग दूषित पानी पीते हैं, जो अनुमान के अनुसार प्रत्येक वर्ष दस्त से होने वाली 5 लाख से अधिक मौतों का कारण है। डब्ल्यूएचओ के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण और स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक विभाग की निदेशक मारिया नीयरा ने एक बयान में कहा कि दूषित पानी से न केवल पेचिश, हैजा, टायफाइड और पोलियो का जोखिम होता है बल्कि यह इंटेस्टाइनल वॉर्म्स (आंतों के कीड़े), शिस्टोसोमासिस और ट्रेकोमा सहित कई उष्णकटिबंधीय रोगों का एक प्रमुख कारण है।

डब्ल्यूएचओ ने यूएन-वॉटर की ओर से एक नई रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति से पता चलता है कि देश सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के तहत जल और स्वच्छता के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तेजी से खर्च को नहीं बढ़ा रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि हर साल लाखों लोग दूषित पानी पीने की वजह से मर जाते हैं अतः लोगों तक पीने का स्वच्छ और स्वस्थ पानी पहुंचाने के लिए व्यापक पूंजी निवेश की ज़रूरत है।

Provide Comments :


Advertisement :