Forgot password?    Sign UP
बी एन मोहपात्रा रेलवे के वित्तीय आयुक्त बने

बी एन मोहपात्रा रेलवे के वित्तीय आयुक्त बने


Advertisement :

2017-04-22 : हाल ही में, बी एन मोहपात्रा ने 17 अप्रैल 2017 को नए वित्तीय आयुक्त (एफसी) (रेलवे) और भारत सरकार के पदेन सचिव का पदभार संभाला। रेलवे के वित्त आयुक्त रेलवे को दिए जाने वाले फंड और सभी खर्चों एवं राजस्वों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 15 जनवरी 1958 को जन्मे बी एन मोहपात्रा 1980 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी हैं। उन्होंने एलएलबी में ग्रैजुएशन और राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। अपने करिअर के दौरान, भारतीय रेलवे में उन्होंने उच्च और मध्यम स्तर के कई प्रबंधकीय पदों पर काम किया है।

खुर्दा रोड, चक्रधरपुर, खड़गपुर, बिलासपुर रेलवे डिवीजन और गार्डन रीच, कोलकाता स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में विभिन्न पदों पर काम किया है। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के तिनसुकिया रेलवे डिवीजन में वे डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के तौर पर नियुक्त थे। उन्होंने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (इस्टैबलिश्मेंट), एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (व्यय) और सलाहकार (लेखा) के तौर पर भी काम किया है। दिसंबर 2015 से नवंबर 2016 तक, उन्होंने पूर्व तटीय रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक के तौर पर काम किया।

Provide Comments :


Advertisement :