रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने विलय की घोषणा की
2017-04-25 : हाल ही में, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल दोनों कंपनियों ने विलय की घोषणा की। कम्पनियों के शेयरहोल्डर्स ने मर्जर के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दे दी। पाठकों को बता दे की दोनों मोबाइल फोन कंपनियों के विलय के बाद रेवेन्यू और सब्सक्राइबर्स के हिसाब से यह भारत की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी। आरकॉम के शेयरहोल्डर्स ने पूरे मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड (RTL) और उसके वायरलेस डिवीजन के एयरसेल में मर्जर के प्रपोजल को 99.99 पर्सेंट मेजोरिटी के साथ मंजूरी प्रदान की।
विलय की शर्तें इस प्रकार है..
# मर्जर से बनने वाली कंपनी में आरकॉम और एयरसेल दोनों के 50-50 पर्सेंट शेयर होंगे। बोर्ड में बराबरी का प्रतिनिधित्व होगा।
# आरकॉम एयरसेल एमटीएस को मिलाकर बननेवाली एंटिटी का नाम भविष्य में बदला जाएगा।
# इनके पास 65000 करोड़ रुपये यानी 9.7 अरब डॉलर से ज्यादा का एसेट बेस और 35000 करोड़ यानी 5.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ होगी।