Forgot password?    Sign UP
फिल्म न्यूटन बनी हांगकांग फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म

फिल्म न्यूटन बनी हांगकांग फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म


Advertisement :

2017-04-25 : हाल ही में, अभिनेता राजकुमार राव– स्टारर फिल्म “न्यूटन” ने अप्रैल 2017 में 41वें हांगकांग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एचकेआईएफएफ) में बेस्ट फिल्म ऑनर का खिताब जीता। 67वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था जिसमें इस फिल्म ने फेस्टिवल के फोरम सेग्मेंट में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सीनेमाज (सीआईसीएई) का पुरस्कार जीता था।

हांगकांग फिल्म फेस्टिवल के बारे में :-

# हांगकांग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एशिया का सबसे पुराना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है।

# इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी।

# यह फेस्टिवल प्रत्येक वर्ष 11 से भी अधिक प्रमुख सांस्कृतिक स्थानों पर 55 से भी अधिक देशों के 250 से अधिक फिल्मों की स्क्रिनिंग करता है।

# वर्ष 2017 से, एचकेआईएफएफ ने युवा चीनी फिल्मनिर्माताओं द्वारा एक वर्ष में दो फीचर फिल्मों को बनाने के लिए हेई पिक्चर्स के साथ समझौता किया है। इन फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर एचकेआईएफएफ में हुआ करेगा।

# 41वें हांगकांग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 11 से 25 अप्रैल 2017 तक किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :