
यूपी सरकार द्वारा राज्य में महापुरुषों के नाम पर 15 छुट्टियों को रद्द किया गया
2017-04-26 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए। अब ऐसी तिथियों पर छात्रों को महापुरूषों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले को राज्य मंत्रिपरिषद ने मंजूरी प्रदान कर दी। पाठकों को बता दे की उत्तर प्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश हैं, जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरूषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर घोषित हैं। इन 15 अवकाश को अब सार्वजनिक अवकाश की सूची से हटाकर निर्बंधित अवकाश की सूची में शामिल कर लिया गया। यह सभी अवकाश सपा सरकार के कार्यकाल में घोषित की गई थीं।
रद्द किए गए 15 सार्वजनिक अवकाश की सूची इस प्रकार है...
1. जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी
2. महर्षि कश्यप एवं निषादराज महाराजा गुहा जयंती पांच अप्रैल
3. चेटीचंद 29 मार्च
4. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स 14 अप्रैल
5. चंद्रशेखर जयंती 17 अप्रैल
6. परशुराम जयंती 28 अप्रैल
7. लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती नौ मई
8. जमातउल विदा (अलविदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार) 23 जून
9. विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर
10. महाराजा अग्रसेन जयंती 21 सितंबर
11. महर्षि वाल्मीकि जयंती पांच अक्तूबर
12. छठ पूजा पर्व 26 अक्तूबर
13. सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्तूबर
14. ईद-ए-मिला दुन्नबी दो दिसम्बर
15. चौधरी चरण सिंह जयंती 23 दिसम्बर।