Forgot password?    Sign UP
युनिस खान बने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

युनिस खान बने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर


Advertisement :

2017-04-26 : हाल ही में, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर युनिस खान ने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरा करने वाले पाकिस्तान के पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। युनिस के नाम अब टेस्ट में 53.09 की औसत से 10,035 रन हो गए हैं। युनिस खान ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध साबीना पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह कारनामा किया। युनिस खान ने रोस्टन चेस द्वारा फेंके गए 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले पाकिस्तानी का कोई और बल्लेबाज अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे नहीं कर सका था।

टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है....

1. सचिन तेंदुलकर (15,921 रन)

2. रिकी पोंटिंग (13,378 रन)

3. जैक कैलिस (13,289 रन)

4. राहुल द्रविड़ (13,288 रन)

5. कुमार संगकारा (12,400 रन)

6. ब्रायन लारा (11,953 रन)

7. शिवनारायण चंद्रपाल (11,867 रन)

8. महेला जयवर्धने (11,814 रन)

9. एलन बॉर्डर (11,174 रन)

10. एलेस्टर कुक (11,057 रन)

11. स्टीव वॉ (10,927 रन)

12. सुनील गावस्कर (10,122 रन) पाठकों को बता दे की सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर थे।

Provide Comments :


Advertisement :