Forgot password?    Sign UP
शाहरुख़ खान बने टेड (TED) टॉक में भाग लेने वाले पहले भारतीय अभिनेता

शाहरुख़ खान बने टेड (TED) टॉक में भाग लेने वाले पहले भारतीय अभिनेता


Advertisement :

2017-04-29 : हाल ही में, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान 27 अप्रैल 2017 को कनाडा स्थित वेंकूवर में टेड (TED) में भाषण देने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गये है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी जिसमें उन्होंने अपने स्टारडम से लेकर इंटरनेट के आने से हुए वैश्विक परिवर्तन आदि विषय शामिल थे। इसके अतिरिक्त, शाहरुख खान ने टेड के हिंदी संस्करण के लिए भी पार्टनरशिप की। शाहरुख खान एक सफल अभिनेता, व्यापारी, वक्ता और एक समाजसेवी हैं। शाहरुख़ खान इससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग तथा हैदराबाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में भी भाषण दे चुके हैं।

टेड (TED) के बारे में :-

# इसकी स्थापना 1984 में हुई, इसका अर्थ टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट एवं डिजाईन है।

# यह एक मीडिया संस्थान है जो ऑनलाइन टॉक शो अय्जोत कराता है।

# प्रतिवर्ष टेड का सम्मेलन वेंकूवर में आयोजित किया जाता है जहां वक्ता को बोलने के लिए अधिकतम 18 मिनट का समय दिया जाता है।

# प्रसिद्ध टेड वक्ताओं में बिल गेट्स, सेरेना विलियम्स, पोप फ्रांसिस, बिल क्लिंटन आदि शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :