
मान कौर ने 101 वर्ष की आयु में ऑकलैंड स्काई वॉक पूरी की
2017-04-30 : हाल ही में, ऑकलैंड के प्रसिद्ध स्काई टावर पर 101 वर्ष की एथलीट मान कौर ने 27 अप्रैल 2017 को स्काई वॉक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। मान कौर न्यूजीलैंड में स्थित ऑकलैंड के लोकप्रिय स्थल स्काई टॉवर पर स्काई वॉक करने वाली सबसे उम्रदराज एथलीट बन गईं है। मान कौर ने ऑकलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स में यह कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने शहर से 192 मीटर की ऊंचाई पर स्काई वॉक की। इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने में मान कौर के 79 वर्षीय बेटे गुरदेव सिंह ने उनका साथ दिया। मान ने अपने बेटे का हाथ पकड़कर यह स्काई वॉक पूरी की।
पंजाब की रहने वाली मान कौर इन खेलों की सबसे उम्रदराज प्रतिस्पर्धी थीं। उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के अतिरिक्त शॉटपुट और भाला फेंक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान ट्रस्ट्स स्टेडियम में मान कौर ने भाला फेंक स्पर्धा में पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पांच मीटर की दूरी पर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कुल चार स्वर्ण पदक जीते।
मान कौर के बारे में :-
# पंजाब की निवासी मान कौर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं।
# उन्होंने अपने बेटे गुरदेव सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
# गुरदेव कनाडा में रहते हैं तथा एक धावक हैं।
# मान कौर ने बेटे के प्रोत्साहन पर 93 वर्ष की आयु से एथलेटिक्स शुरू की।
# वह पूरी दुनिया में होने वाले मास्टर्स गेम्स में 20 से अधिक पदक जीत चुकी हैं।