Forgot password?    Sign UP
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का निधन

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का निधन


Advertisement :

2017-05-18 : हाल ही में, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रीमा लागू का 18 मई 2017 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वे 59 वर्ष की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीमा लागू का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। रीमा लागू ने विभिन्न हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। उन्हें टेलीविज़न प्रोग्राम “तू-तू, मैं-मैं” और “श्रीमान-श्रीमती” के लिए विशेषरूप से जाना जाता है। रीमा लागू को “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “कुछ कुछ होता है” और “वास्तव” जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय के लिये जाना जाता है।

उनका जन्म वर्ष 1958 में हुआ तथा शुरुआती दौर में उन्होंने मराठी क्षेत्र में अभिनय किया। रीमा लागू को 80 और 90 के दशक की फिल्मों में मां के रोल में काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। फिल्म “कयामत से कयामत तक” (1988) फिल्म में रीमा ने अभिनेत्री जूही चावला की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद “मैंने प्यार किया” (1989) और “साजन” में 1991 में सलमान खान की मां का रोल निभाया। बॉलीवुड फिल्मों जैसे “हम आपके हैं कौन” (1994), “ये दिल्लगी” (1994), “दिलवाले” (1994), “कुछ कुछ होता है” (1998) और “कल हो ना हो” (2003) में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं।

Provide Comments :


Advertisement :