जफर इस्लाम एयर इंडिया के स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किए गए
2017-05-24 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के पद पर सैय्यद जफर इस्लाम को नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नियुक्ति संबंधी मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति ने इस पद पर इस्लाम की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति एक गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में तीन वर्षों के लिए की गई।