Forgot password?    Sign UP
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस्तीफा दिया

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस्तीफा दिया


Advertisement :

2017-05-24 : हाल ही में, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 24 मई 2017 को इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री ने देश के नाम एक लाइव संदेश देने के बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंड़ारी को भेज दिया है। प्रचंड का यह प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल था। वे नेपाल के 39वें प्रधानमंत्री थे। प्रधानमंत्री प्रचंड और कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा में सहमति बनी थी कि दोनों फरवरी 2018 में संसदीय चुनाव होने तक बारी-बारी से नेपाली प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। प्रधानमंत्री प्रचंड के नौ महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों में स्थानीय चुनावों का पहला चरण, बिजली की कमी को समाप्त करना और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव पर चीन के साथ समझौता शामिल रहा।

पुष्प कमल दहल प्रचंड के बारे में :-

# पुष्प कमल दहल का जन्म 11 दिसम्बर 1954 को नेपाल में हुआ था।

# पुष्प कमल दहल जिन्हें नेपाली राजनीति में प्रचंड नाम से संबोधित किया जाता है।

# वे 3 अगस्त 2016 को दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए थे।

# वे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी तथा इसी पार्टी के सशस्त्र अंग जनमुक्ति सेना के शीर्ष नेता भी हैं।

# उन्हें नेपाल की राजनीति में 13 फ़रवरी 1996 से नेपाली जनयुद्ध शुरु करने के लिए जाना जाता है।

# वर्ष 1986 मे प्रचंड नेपाली कम्यूनिस्ट पार्टी के मशाल ग्रुप के महासचिव बने यही पार्टी बाद में नेपाल की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से मशहूर हुई।

Provide Comments :


Advertisement :