Forgot password?    Sign UP
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोपा लीग का खिताब जीता

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोपा लीग का खिताब जीता


Advertisement :

2017-05-26 : हाल ही में, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन कर 24 मई 2017 को खेले गए फाइनल मैच में एजेक्स क्लब को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एजेक्स को 2-0 से शिकस्त देकर यूरोपा लीग चैंपियन बना। इस मैच में यूनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा (18वें मिनट) और हेनरिक मिखितर्यान (48वें मिनट) ने गोल किए। पोग्बा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सत्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड की यह दूसरी ट्रॉफी है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पहली ट्रॉफी वर्ष 2016-17 में जीता था।

यूईएफए यूरोपा लीग के बारे में :-

# यूईएफए यूरोपा लीग एक वार्षिक फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता है।

# इससे पहले यह यूईएफए कप कहा जाता था।

# यूरोपीय फुटबॉल क्लब के लिए जो वर्ष 1971 के बाद से यूईएफए द्वारा आयोजित किया जाता है।

# यह खिताब 28 विभिन्न क्लबों द्वारा जीता गया है और जिनमें से 12 एक बार से अधिक खिताब जीता है।

# सेविला 5 खिताब के साथ प्रतियोगिता में सबसे सफल क्लब हैं।

Provide Comments :


Advertisement :