Forgot password?    Sign UP
‘ग्लोबल रिटेल इंडेक्स’ में भारत को मिला शीर्ष स्थान

‘ग्लोबल रिटेल इंडेक्स’ में भारत को मिला शीर्ष स्थान


Advertisement :

2017-06-06 : भारत कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गया है। वर्ष 2017 के ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्स (जीआरडीआई) ने अपने 16वें संस्करण में टॉप 30 विकासशील देशों को ग्लोबल स्तर पर खुदरा निवेश तथा 25 वृहद आर्थिक एवं खुदरा क्षेत्र से जुड़े मामले पर असर डालने वाले कारकों के आधार पर रैंकिंग दी गई है। जीआरडीआई ‘द एज ऑफ फोकस’ में चीन को दूसरा स्थान दिया गया है। धीमी आर्थिक वृद्धि के बावजूद बाजार के आकार और खुदरा बाजार में लगातार विकास की वजह से चीन खुदरा हेतु सबसे आकर्षक बाजार बना हुआ है।

भारत के जीआरडीआई सूची में टॉप पर पहुंचने की वजह उसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, एफडीआई नियमों में ढील और खपत में तेजी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का खुदरा बाजार वार्षिक 20% की दर से बढ़ रहा है। वर्ष 2016 में कुल बिक्री 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। वर्ष 2020 तक बाजार का आकार दोगुना होने की उम्मीद है। परामर्शक कंपनी ने बताया कि बढ़ते शहरीकरण और बढ़ते मध्यम वर्ग तथा ऊंची आमदनी के स्तर की वजह से देश में उपभोग बढ़ रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :