Forgot password?    Sign UP
भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने ITF फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता

भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने ITF फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता


Advertisement :

2017-06-07 : हाल ही में, भारतीय टेनिस खिलाडी रामकुमार रामनाथन ने सिंगापुर में अमेरिका के रेमंड सारमींटो को सीधे सेटों में हराकर 15 हजार डालर की इनामी आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस का खिताब जीता। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को खेले गए फाइनल में अमेरिका के दूसरी वरीयता के खिलाड़ी को 6-2, 6-2 से हराया। रामकुमार रामनाथन का यह इस सत्र का पहला और करियर का 15वां खिताब है। भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य रामकुमार रामनाथन ने हाल में फ्रेंच ओपन के क्वालीफाइंग टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था लेकिन वह मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।

रामकुमार रामनाथन के बारे में :-

# रामकुमार रामनाथन का जन्म 8 नवंबर 1994 को चेन्नई में हुआ था।

# रामकुमार रामनाथन एक पेशेवर भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं।

# उन्होंने वर्ष 2013 में फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता। फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट वर्ष 2013 का फाइनल रामकुमार के करियर का तीसरा और सत्र का दूसरा फाइनल था।

# रामकुमार रामनाथन ने वर्ष 2013 में राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल वर्ग का खिताब भी जीता।

Provide Comments :


Advertisement :