पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गये
2017-06-09 : हाल ही में, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 8 जून 2017 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। आईसीसी के चेयरमैन डेव रिचर्डसन ने उन्हें इस खास क्लब में शामिल होने का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। पाठकों को बता दे की वो ये सम्मान पाने वाले अपने देश के पहले और कुल मिलाकर 83वें खिलाड़ी हैं। मुरलीधरन एक श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं जिन्हें विजडन क्रिकेटर्स अलमनाक द्वारा वर्ष 2002 में अब तक के महानतम टेस्ट मैच गेंदबाज का दर्जा दिया गया था।
वे टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 फ़रवरी 2009 को कोलंबो में गौतम गंभीर का विकेट लेकर वसीम अकरम के 502 विकेटों के ओडीआई रिकॉर्ड को पार कर लिया था। मुरलीधरन ने अपने करियर का अंतिम मैच वर्ष 2011 में खेला था।