Forgot password?    Sign UP
हरियाणा एवं उत्तराखंड खुले में शौच मुक्त प्रदेश घोषित हुए

हरियाणा एवं उत्तराखंड खुले में शौच मुक्त प्रदेश घोषित हुए


Advertisement :

2017-06-23 : हाल ही में, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्तराखंड और हरियाणा ने 22 जून 2017 को स्वयं को देश का चौथा और पांचवां खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया। पाठकों को बता दे की यह दोनों राज्य सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल की श्रेणी में शामिल हो गए जो पहले ही खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शुरू होने के ढ़ाई महीने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता का दायरा 42 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया।

उत्तराखंड में 13 जिले, 95 ब्लॉ‍क, 7256 ग्राम पंचायतें और 15751 गांव हैं, जबकि हरियाणा में 21 जिले, 124 ब्लॉ‍क और 6083 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी ने क्रमश: देहरादून और चंडीगढ़ में खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया।

Provide Comments :


Advertisement :