Forgot password?    Sign UP
अभय अग्रवाल IIT हेतु क्वालीफाई करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र बने

अभय अग्रवाल IIT हेतु क्वालीफाई करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र बने


Advertisement :

2017-07-05 : हाल ही में, अभय अग्रवाल महज 15 वर्ष की उम्र में जेईई-एडवांस्ड परीक्षा पास करके आईआईटी के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के छात्र बने। अभय ने जेईई-अडवांस्ड में 2467 ऑल इंडिया रैंक हासिल करके यह इतिहास रचा। अभय को आईआईटी-बीएचयू में सीट आवंटित की गई है लेकिन उन्होंने अभी दाखिला लेने की पुष्टि नहीं की है। यदि वे दाखिला लेते हैं तो वे भारत के इतिहास में आईआईटी सबसे कम उम्र में दाखिला लेने वाले छात्र होंगे।

अभय अग्रवाल के बारे में :-

# अभय अग्रवाल की मार्कशीट के अनुसार वह साढे 15 साल के हैं। उनका जन्म 9 नवंबर 2001 को हुआ था।

# अभय ने शुरूआती कक्षाओं में जम्प किया था इसलिए वे अन्य छात्रों की तुलना में पहले 12वीं पास करने में सफल रहे।

# अभय के पिता मुकेश अग्रवाल फिरोजाबाद नगर निगम में एक पंप अटेंडेंट के पद पर तैनात हैं।

# अभय ने 12वीं सीबीएसई से की जिसमें उसे 87.2 फीसदी अंक मिले जबकि 10वीं यूपी बोर्ड से 85.63 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की।

Provide Comments :


Advertisement :