ए के ज्योति अगले मुख्य चुनाव आयुक्त चयनित किये गये
2017-07-05 : अचल कुमार ज्योति भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) होंगे। वे वर्ष 1975 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। पाठकों को बता दे की वे नसीम जैदी का स्थान लेंगे। जैदी इस पद से 06 जुलाई 2017 को पद से सेवानिवृत होंगे। उन्होंने 19 अप्रैल 2015 को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। अचल कुमार ज्योति फ़िलहाल ओ पी रावत सहित भारत के चुनाव आयुक्त हैं। उन्होंने मई 2017 में भारत के चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था। फ़िलहाल ज्योति चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। चुनाव आयुक्त अथवा मुख्य चुनाव आयुक्त अधिक से अधिक छह वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बने रह सकता है।