Forgot password?    Sign UP
एन चंद्रशेखरन टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के चेयरमैन नियुक्त किये गये

एन चंद्रशेखरन टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के चेयरमैन नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-07-05 : हाल ही में, चाय और कॉफ़ी का कारोबार करने वाली टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड ने टाटा संस के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया। पाठकों को बता दे की वे हरीश भट का स्थान लिए। टाटा संस 104 अरब डालर के विशाल टाटा समूह की कारोबारी कंपनियों की धारक (होल्डिंग कंपनी) है। कंपनी ने सिराज अज़मत चौधरी को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक भी नियुक्त किया है। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर, टाटा होटल्स और टीसीएस जैसी टाटा उद्योग घाराने की प्रमुख कंपनियां एन. चंद्रशेखरन को अपने अपने निदेशक मंडल का चेयरमैन पहले ही बना चुकी है।

टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के बारे में :-

# टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड 40 से अधिक देशों में काम करती है।

# चाय के टाटा टी, टेटली, गुड एर्थ टीज, वीटैक्स, टीपिंग्स और जेमका ब्रांड तथा कैफे चेन स्टारबक और एटओक्लाक, ग्रैंड और मैप जैसे काफी ब्रांड के साथ कंपनी ने पिछले वर्ष में 6,863 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

# स्टारबक में टाटा आधे का हिस्सेदार है।

Provide Comments :


Advertisement :