
रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये
2017-07-15 : हाल ही में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। रवि शास्त्री तीसरी बार टीम इंडिया से जुड़े हैं। रवि शास्त्री के साथ वर्ष 2019 तक अनुबंध किया गया है। वहीँ भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी का कोच बनाया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। शास्त्री टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी को रेस में पीछे छोड़कर मुख्य कोच बने हैं।
रवि शास्त्री के बारे में :-
# रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को हुआ था।
# रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल-राउंडर्स में से एक माने जाते हैं।
# उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 3830 रन बनाने के साथ 151 विकेट लिए हैं।
# उन्होंने वनडे में 150 मैचों में 4 शतक की मदद से 3108 रन बनाए हैं और 129 विकेट लिए हैं।
# रवि शास्त्री अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक भी रह चुके हैं।
# वे वर्ष 1981 से लेकर वर्ष 1992 तक भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के साथ जुड़े रहे।
# रवि शास्त्री वर्ष 1983 में विश्वकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।