Forgot password?    Sign UP
रिलायंस जियो ने भारत का पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया

रिलायंस जियो ने भारत का पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया


Advertisement :

2017-07-21 : हाल ही में, रिलायंस जियो ने 21 जुलाई 2017 को अपना नया 4जी फीचर फोन लॉन्च किया। रिलायंस जियो के अनुसार यह फोन इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में नई क्रांति ला सकता है। रिलायंस जियो की 40वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में देश का पहला स्मार्ट 4जी फीचर फोन लॉन्च किया गया। यह फोन वॉयस कमांड पर काम करेगा साथ ही इसमें जियो से सभी एप्स निःशुल्क उपलब्ध होंगे।

रिलायंस जियो फोन के बारे :-

# इस फीचर फोन की कीमत एक प्रकार से शून्य होगी। दरअसल, इसके लिए 1500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो कि तीन वर्ष बाद वापिस लिए जा सकेंगे।

# जियो फोन से जीवन भर फ्री कॉलिंग की जा सकती है।

# जियो हर सप्ताह 50 लाख फोन सेल के लिए उपलब्ध कराएगा।

# यह फोन टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा जबकि इसकी बुकिंग 24 अगस्त से की जा सकती है।

# यह ‘जियो फोन’ पूरी तरह मेड इन इंडिया होगा।

Provide Comments :


Advertisement :