
UP सरकार ने निर्भया योजना के तहत 50 पिंक बसें चलाने की घोषणा की
2017-07-24 : सार्वजनिक परिवहन वाहनों में महिलाओं को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 50 पिंक बसें चलाने की घोषणा की। योजना के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रलय ने महिलाओं की सुविधा को लेकर पिंक बसों व व्यवस्थाओं के लिए कुल 83.40 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया। योजना के अनुसार जिस स्थान से पिंक बसें अपनी यात्रा आरंभ करेंगी उन सभी बस टर्मिनल पर वातानुकूलित वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रलय की प्राधिकार समिति के सामने प्रस्तुतिकरण के बाद परिवहन निगम के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से परिवहन निगम अपनी सभी 12,500 बसों में सीसीटीवी व डीवीआर के साथ पैनिक बटन भी लगाएगा। यह बटन आपात स्थिति में महिलाओं की आवाज बसों के बाहर तक पहुंचाएगा और उन्हें मदद मुहैया कराएगा। पिंक बसें वातानुकूलित होंगी और उनमें एक और तीन सीटों की और दूसरी ओर दो सीटों की कतारें होंगी। वहीं इन बसों में महिला कंडक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसी तरह 24 इंटरसेप्टर वाहनों के साथ आदिशक्ति के नाम से महिलाओं का सुरक्षा दस्ता भी गठित किया जाएगा जो महिलाओं की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।