Forgot password?    Sign UP
हरियाणा सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की घोषणा की

हरियाणा सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की घोषणा की


Advertisement :

2017-07-25 : हाल ही में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जुलाई 2017 में ‘स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना’ शुरू करने की घोषणा की। योजना के तहत राज्य के जो खंड विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रथम चरण में ऐसे 20 खंडों को शामिल करने की घोषणा की। चयनित 20 खंडों में भिवानी के लोहारू, बहल, सिवानी और खैरू, दादरी का बाढड़ा, कैथल का गुहला, नूंह, पुन्हाना, तावड़ू, नगीना, फिरोजपुर-झिरका, जिला पलवल के हथीन, पंचकूला के मोरनी, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला, रेवाड़ी और बावल, यमुनानगर के सढ़ौरा और छछरौली शामिल हैं।

और इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि 500 और गांवों को 24 घंटे बिजली मिला करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “म्हारा गांव-जगमग गांव” योजना को अब लोग अपना रहे हैं जल्द ही यह सुविधा अन्य गांवों में भी मिलेगी। हरियाणा सरकार ने मेवात में शिक्षकों की कमी को दूर करने और शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए नया निर्णय लिया है। स्नातक और जेबीटी पास युवाओं को अब मेवात के स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाएगा। यह न तो नियमित भर्ती होगी और न ही कॉन्ट्रेक्ट आधार पर, बल्कि सरकार की 100 घंटे काम के बदले 9000 रुपये मानदेय की योजना के तहत इसे कवर किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :