Forgot password?    Sign UP
दुनिया की पहली तैरती पवन चक्की स्कॉटलैंड में आरंभ हुई

दुनिया की पहली तैरती पवन चक्की स्कॉटलैंड में आरंभ हुई


Advertisement :

2017-07-25 : हाल ही में, स्कॉटलैंड में विश्व की पहली तैरती हुई पवन चक्की का एक फार्म बनाये जाने का कार्य आरंभ किया गया। यह फार्म समुद्र में बनाया जा रहा है जहां विभिन्न पवन चक्कियां लगाई जाने की योजना है। स्कॉटलैंड द्वारा बनाये गये इस फार्म का नाम हाईविंड रखा गया है। स्कॉटलैंड की इस परियोजना के बारे में विश्वभर में चर्चा की जा रही है क्योंकि यह उर्जा उत्पादन तो करेगी ही साथ ही पर्यावरण अनुकूल भी होगी। पाठकों को बता दे की बिजली पैदा करने वाली पहली ज्ञात पवन चक्की 1887 में स्कॉटलैंड में जेम्स ब्लीथ द्वारा स्थापित की गयी थी।

पवन चक्की के बारे में :-

# पवन चक्की हवा के बहाव की उर्जा लेकर विद्युत उर्जा उत्पन्न करती है।

# यह हवा के रैखिक गति को पंखों की घूर्णीय गति में बदल देती है।

# इससे पवन टर्बाइन चलाकर विद्युत पैदा की जा सकती है अथवा पीसने, पल्प बनाने एवं अन्य यांत्रिक कार्य किये जा सकते हैं।

# लगभग 14वीं शताब्दी तक, डच पवन चक्की का प्रयोग राइन नदी के डेल्टाई क्षेत्र में निकासी के लिए होता था।

# 1900 के दशक तक डेनमार्क में, पंपों और मिलों जैसे यांत्रिक लोड के लिए लगभग 2500 पवन चक्कियां थीं, अनुमानित रूप से ये सब लगभग 30 मेगावाट बिजली का उत्पादन करतीं थी।

Provide Comments :


Advertisement :