Forgot password?    Sign UP
भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ICC महिला विश्व कप 2017 टीम की कप्तान नियुक्त की गयी

भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ICC महिला विश्व कप 2017 टीम की कप्तान नियुक्त की गयी


Advertisement :

2017-07-25 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने 24 जुलाई 2017 को भारतीय कप्तान मिताली राज को आइसीसी महिला विश्व कप 2017 की अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया। आईसीसी ने 12-सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। इस टीम में चैंपियन इंग्लैंड की पांच, दक्षिण अफ्रीका की तीन और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को भी जगह मिली है। पाठकों को बता दें की मिताली राज को दूसरी बार विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना गया है। उन्हें इससे पहले विश्व कप 2009 की टीम में भी चुना गया था।

इंग्लैंड की जिन खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है उनमें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट, फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले, विकेटकीपर सराह टेलर और बायें हाथ की स्पिनर अलेक्स हर्टले शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वूलवार्ट तथा गेंदबाज मारिजान कैप और डेन वान नीकर्क तथा ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पैरी को इस टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड की नताली सीवर को 12वां खिलाडी बनाया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :