सोमदेव देवबर्मन DLTA के मार्गदर्शक नियुक्त किये गये
2017-07-27 : हाल ही में, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का प्रमुख चयनित किया गया। इस सेंटर का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोचिंग प्रदान करना है। इस सेंटर के लिए कोच, मनोविज्ञानिक तथा अन्य सेवाप्रदाताओं की भर्ती की जा रही है। भारत के पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय टेनिस संघ ने इस अकादमी के सिलसिले में व्यापक योजना खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिये भेजी गयी है।
सोमदेव देवबर्मन के बारे में :-
# सोमदेव दो एटीपी टूर-2009 चेन्नई ओपन में बतौर वाइल्ड कार्ड और 2011 दक्षिण अफ्रीका ओपन-के फाइनल में पहुंचे थे।
# वह चीन के ग्वांग्झू में हुए 2010 एशियाई खेलों के एकल और युगल स्वर्ण पदकधारी रहे।
# वर्ष 2008 में एनसीएए पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में बनाया गया उनका जीत-हार का 44-1 रिकॉर्ड अभी तक कायम है।
# उन्हें 2011 में देश के दूसरे सर्वोच्च खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था।